एक और बड़े सट्टेबाजी गिरोह का खुलासा,पुलिस को सफलता।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी पुलिस का सट्टेबाज़ों के खिलाफ एक्शन जारी है।

IPL-2020 में ऑनलाइन सट्टा लगाते अंतरराज्यीय गिरोह के दो सट्टेबाज गिरफ्तार,7 मोबाइल फोन,2 लैपटॉप,1 टैब, ₹11500 नगद सहित अन्य सामान व एक कार बरामद

पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा रायवाला पुलिस के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को वर्तमान में चल रहे आईपीएल के दृष्टिगत क्षेत्र में सक्रिय सट्टेबाजों/जुआरियो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आदेशित किया गया था|
इसी क्रम में आज दिनांक 11-10-2020 को रायवाला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रायवाला बाजार स्थित मगन होटल के पास से दो अभियुक्तों 1-राकेश हिंगोरानी पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण दास निवासी 19/842 सीएचबी थाना चोपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर राजस्थान 2-देवेंद्र सिंह सांखला पुत्र बहादुर सिंह सांखला निवासी उपरोक्त को एक कार शेवरले RJ19CC3963 में आईपीएल लाइव मैच देखकर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के पास मौके से 1 कैब, 2 लैपटॉप, 2 लैपटॉप के चार्जर, 4 डाटा केबल 7 मोबाइल फोन, 3 मोबाइल चार्जर मय डेटा केबल, 2 नोटबुक 2 पेन, ₹11500/- नकद व 1 कार शेवरले RJ19CC3963 बरामद किया गया| दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है| बरामद माल को सील कर, शेवरले कार RJ19CC3963 को सीज किया गया|

नाम पता अभियुक्तगण
1-राकेश हिंगोरानी पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण दास निवासी 19/842 सीएचबी थाना चोपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर राजस्थान
2- देवेंद्र सिंह सांखला पुत्र बहादुर सिंह सांखला निवासी उपरोक्त

बरामदगी
1-₹11500 नकद
2– 2 लैपटॉप
3-2 लैपटॉप के चार्जर
4-4 डाटा केबल
5-7 मोबाइल फोन
6-3 मोबाइल चार्जर मय डाटा केबल
7-2 नोटबुक
8-2 पेन
9-1 कैब
10-एक कार शेवरले रजि0 न0- RJ19CC3963

नोट– दोनों अभियुक्तो के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है|