कुमाऊनी भाषा मे वीडियो सन्देश देकर जागरूक कर रही पुलिस।

ख़बर शेयर करें

देहरादून आम आदमी से जुड़ने और बेहतर जन संवाद स्थापित करने की दिशा में एसटीएफ ने वोकल फोर लोकल के फारमूले पर नया प्रयोग किया है।इस प्रयोग को सोशल मीडिया पर सराहा जा रहा है व लोग इसे खासा पसंद कर रहे है।राज्य से साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है इसे देखते हुए लोगो को जागरूक करने की दिशा में कुमाउनी भाषा मे एसटीएफ ने वीडियो सन्देश जारी कराया है।इस वीडियो में सब इंस्पेक्टर लोगो को सायबर ठगों से जागरूक करने के लिहाज से सन्देश दे रहे है।