पुलिस ट्रांसफर तैयारी पूरी,मार्च प्रथम सप्ताह में आ सकती है तबादला सूची।

ख़बर शेयर करें
डीआईजी गढ़वाल रेंज दफ्तर

देहरादून प्रस्तावित व सबसे ज्यादा सुर्खियों में बने हुए पुलिस ट्रांसफर को लेकर लगभग तश्वीर साफ हो चुकी है।पहाड़ व मैदान में पुलिस नीति के मुताबिक समय पूर्ण कर चुके दरोगा इंस्पेक्टर को मैदान से पहाड़ पहाड़ से मैदान जाना है। लेकिन कई वयहारिक व तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए इसमे कुछ बदलाव सम्भव है। पहाड़ से मैदान आने वालों की संख्या के मुताबिक ही पुलिस कर्मी मैदान से पहाड़ भेजा जाएगा।
नॉन डीएफ को राहत सम्भव।
सूत्रों की माने तो कई ऐसे दरोगा इंस्पेक्टर है जिन्होंने अपना समय तो पूरा कर लिया लेकिन इस अवधि में या इसके अलावा वो एसटीएफ,राजभवन या कही अन्य मैदानी जिले में किसी अन्य शाखा में तैनात रहे है तो वो तैनाती अवधि अतिरिक्त अवधि नही मानी जायेगी यानी इस तैनाती कार्यकाल में उन्हें ये रियायत ही होगी।
पहाड़ से नही आना चाहते कई कर्मी
राज्य में नई पुलिस तबादला को लेकर जहां सबसे ज्यादा सुर्खियां व चर्चाओ के बीच लोग मैदानी जिले में आने की चाहत रखते है।वही कई ऐसे पुलिस कर्मी भी है जिन्होंने डीआईजी रेंज ऑफिसमे लिखित पत्र भेजकर उनका तबादला न करने व पहाड़ में ही बनाये रखने का अनुरोध किया है।

डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग

डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरु गर्ग ने कहा कुछ जिलो से अभी सूची नही मिल सकी है।तबादला सूची में व्यवहारिक पक्ष भी देखा जाएगा।तबादला सूची अपने समय पर ही आएगी।