पुलिस रैंकर्स परीक्षा आज भी परिणाम का इंतजार जारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून: विवादो में घिरे उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) दारा आयोजित पुलिस रैंकर्स परीक्षा का परिणाम अभी तक घोषित नही हो सका है। अब अंदरखाने इस परीक्षा को भी शक की निगाहों से देखे जाने के साथ ही निरस्त कराये जाने की मांग अंदरखाने उठने लगी है। आपको बताते चलें कि कुछ अभ्यर्थी इस परीक्षा के बाद हाईकोर्ट भी गये थे।  बीते काफी समय से अपनी गलतियों, पेपर लीक जैसे विवादों के कारण चर्चाओं में है. आयोग की गलती का खामियाजा उन पुलिस रैंकर्स अभ्यर्थियों को भी डेढ़ साल से भुगतना पड़ रहा है जिनके परीक्षा परिणाम अब तक घोषित नहीं किये गये हैं. दरअसल, उत्तराखंड पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल से दरोगा बनने के लिए जनवरी 2021 में UKSSSC ने परीक्षा आयोजित की थी. मगर डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद आयोग ने इसके परिणाम घोषित नहीं किये हैं.

इस मामले में कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा पेपर की Answer sheet को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाकर चुनौती दी थी. जिसके बाद न्यायालय ने परीक्षा फल रोकने के आदेश जरूर दिए थे. लेकिन अब यह मामला काफी दिनों पहले हाईकोर्ट से रोक हटते ही निस्तारित हो चुका है. इसके बावजूद उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पुलिस रैंकर्स भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं कर रहा है.