नशा मुक्त चमोली बनाने के प्रयास जारी पुलिस ने पकड़ा तस्कर

ख़बर शेयर करें

देहरादून डीजीपी के निर्देशों पर पहाड़ में भी अवैध नशे के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। एसपी चमोली श्वेता चौबे के निर्देशों पर पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता, चरस तस्कर आये गिरफ्त में, बरामद की गई 01 किलो 500 ग्राम चरस।
                    थाना थराली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान *02 चरस तस्कर  गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग ₹ 2,25,000/- की 01 किलो 500 ग्राम अवैध चरस* बरामद की गई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना थराली पर *मुकदमा अपराध संख्या 02/22 एनडीपीएस एक्ट* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।अभियुक्तों के आपराधिक इतिहासों की जानकारी जुटाई जा रही है ।कुछ दिवस पूर्व एसपी चमोली श्वेता चौबे द्वारा चमोली जिले की कमान संभाली गई थी तथा मादक पदार्थों की रोकथाम एवं मादक पदार्थों से संबंधित तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही को अपनी प्राथमिकता में गिनाते हुए अवैध नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए जनपद के थानाध्यक्षों को इस संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। 
*नाम पता अभियुक्त*—————————————-1- बलबीर सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी हिमनी घेस (712 ग्राम अवैध चरस)2- मुकेश दानू पुत्र आलम निवासी हिमनी घेस (788 ग्राम अवैध चरस)
*पुलिस टीम*—————————————-01:- श्री बृजमोहन राणा (थानाध्यक्ष)।02:-उ0नि0 सुमित बंदूनी03:- कां0 कृष्णा भंडारी04:- कांस्टेबल अजय मोहन