पीएम मोदी पिथौरागढ़ पहुंचे पूजा अर्चना की स्थानीय लोगो से मिले अल्मोड़ा हुए रवाना

ख़बर शेयर करें

पीएम मोदी ने पार्वती मंदिर में किए दर्शन – ध्यान भी लगाया

पीएम मोदी ने पार्वती मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पीएम मोदी ने कुछ देर वहा ध्यान भी लगाया।

पीएम मोदी ने गुंजी में ग्रामीणों से की मुलाकात, स्थानीय उत्पादों की जमकर की तारीफ

पीएम मोदी ने भारत-चीन सीमा पर पिथौरागढ़ जिले में स्थित गुंजी गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात भी की। पारंपरिक वाद्य यंत्र भी बजाए। पीएम मोदी ने ग्रामीणों द्वारा बनाए गए स्थानीय उत्पादों की भी जमकर सराहना की। पीएम मोदी ने सीमा पर तैनात सेना – आईटीबीपी के जवानों से भी मुलाकात की।

भारत-चीन और नेपाल बार्डर पर गुंजी से अल्मोड़ा के जागेश्वर के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

भारत-चीन और नेपाल बार्डर पर पिथौरागढ़ जिले में स्थित गुंजी में ग्रामीणों के मिलने के बाद पीएम मोदी अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम के लिए रवाना हो गए हैं। गुंजी में ग्रामीणों द्वारा बनाए गए स्थानीय उत्पादों की पीएम मोदी ने जमकर तारीफ भी की है। एम मोदी स्वयं भी स्थानीय लोगों के साथ ढोल बजाते नजर आए। उन्होंने स्टॉलों का भी निरीक्षण कर स्थानीय स्तर पर होने वाले उत्पादों की जानकारी ली। आईटीबीपी के जवानों से भी पीएम ने बातचीत की। बाद में प्रधानमंत्री जागेश्वर के लिए रवाना हुए।

भारत-चीन सीमा पर आसमान से भी

निगहबानी

भारत-चीन सीमा पर पहली बार पहुंच रहे प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा बल धरती के साथ ही आसमान से भी नजर रखी जा रही है। इसके लिए ज्योलिंगकोंग में वायुसेना की टीम भी डेरा डाले हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक वायुसेना के तीन से चार सदस्यीय टीम ज्योलिंगकोंग में मौजूद हैं, जो पीएम के पहुंचने के बाद आसमान से नजर रखेंगे। समुद्रतल से 15 हजार से अधिक ऊंचाई पर स्थित ज्योलिंगकोंग में इन दिनों भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सेना के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों ने यहां सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक गश्त तेज की है।