पीएम ने अपने संबोधन में सीएम धामी की बात पर लगाई मुहर

ख़बर शेयर करें

देहरादून केदारनाथ धाम व बद्रीनाथ दर्शन कर विकास कार्यों व शिलान्यास के लिये पंहुचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कथन पर मुहर लगाते हुये माणा गांव को अब देश का अंतिम नही बल्कि पहले गांव के रूप में संबोधित कर दिया। दरअसल माणा गांव में आयोजित संबोधन में पीएम से पहले मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन हो रहा था। अपने संबोधन के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे माणा गांव को यूं तो देश का अंतिम गांव कहा जाता है लेकिन वो इसे पहला गांव मानते है। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन में सीएम की बात पर मुहर लगाते हुये कह दिया कि आज से वो भी माणा को देश का पहला गांव ही कहेंगें। पीएम ने कहा कि वो पहली बार माणा में पहली सार्वजनिक कार्यक्रम में बोल रहे है और इस स्थान से वो ये बोल रहे है इस बात की उन्हे खुशी भी है।