सुगम पर्यटन के मद्देनजर नैनीताल पुलिस का प्लान तैयार

ख़बर शेयर करें

पर्यटन नगरी के अस्थाई पार्किंग स्थलों के निरीक्षण के साथ पत्रकार वार्ता के माध्यम से बताई गई नैनीताल में सुगम पर्यटन एवं सुगम यातायात की प्राथमिकताएं
                  पर्यटन नगरी नैनीताल मै आगंतुक पर्यटको की सुरक्षा, सुगम यातायात एवं उनके वाहनों की पार्किंग हेतु आज पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल द्वारा नैनीताल शहर के प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों से मुखातिब होकर नैनीताल पर्यटन से संबंधित नई कार्य योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।उनके द्वारा बताया गया कि➡️ नैनीताल आने के एंट्री प्वाइंट हल्द्वानी रोड में रूसी बाईपास-1 एवं एवं कालाढूंगी रोड में रूसी बाईपास-2 मैं अस्थाई पर्यटन पुलिस चौकियों की स्थापना की गई है जिसका संचालन आगामी 20 अप्रैल 2022 अर्थात कल से किया जाएगा। इसी प्रकार भवाली रोड में भी पाइंस के पास पर्यटक पुलिस चौकी में पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई है।➡️ पर्यटन सीजन वीकेंड/पीक के दौरान शहर के पार्किंग स्थल एवं होटलों की पार्किंग फुल होने की स्थिति में पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास 1 एवं 2 की अस्थाई पार्किंग स्थलों मैं पार्क करवाकर शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल नैनीताल लाया जाएगा। जिस दौरान दौरान नैनीताल आने वाले स्थानीय निवासियों को असुविधा ना हो उसके लिए उनके स्थानीय आईडी कार्ड/जॉब कार्ड के माध्यम से प्रवेश दिया जायगा तथा अन्य दिनों में व्यवस्थाएं सामान्य रहेंगी।➡️ यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी कर यातायात व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा।➡️ नैनीताल के विभिन्न पर्यटक स्थलों नैनीताल, भीमताल,मुक्तेश्वर,काठगोदाम एवं रामनगर क्षेत्र में झीलों एवं नदियों के किनारे दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जल पुलिस बल को तैनात किया गया है।➡️ पर्यटक स्थलों में रोड के किनारे अवैध पार्किंग से जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे निजात हेतू सड़क किनारे पार्क किए गए वाहनों को  हटवाने की प्रक्रिया प्रचलित है।➡️ नैनीताल के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों में बाहरी शरणार्थियों द्वारा अवैध कब्जा कर गंदगी इत्यादि फैलाने की शिकायत पर उन्हें स्थानीय प्रशासन से सामंजस्य स्थापित कर शरणार्थी स्थलो में भेजा जाएगा➡️ पर्यटन क्षेत्र में पुलिस द्वारा पर्यटक गाइडो, टैक्सी/नाव/घोड़ा संचालकों का सत्यापन किया जाएगा जिससे पर्यटकों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी ना होने पाए।➡️सीजन के दौरान पर्यटन नगरी में पर्यटकों की बढ़ती तादाद के दृष्टिगत विभिन्न पर्यटन स्थलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है जिससे आने वाले पर्यटकों को उचित मार्गदर्शन एवं बेहतर सुरक्षा प्राप्त हो।➡️ प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा पर्यटन नगरी नैनीताल की व्यवस्थाओं में सुधार हेतु अपने सुझाव रखे गए जिनके क्रियान्वयन हेतु एसएसपी नैनीताल द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को निर्देशित किया गया।➡️जनपद में रोहिंग्याओ की आमद के इनपुट्स की जांच क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारियों के पर्यवेक्षण में संबंधित थाना पुलिस एवं अभिसूचना तंत्र द्वारा संयुक्त रूप से सत्यापन अभियान की प्रक्रिया वृहद स्तर पर की जाएगी तथा सत्यापन अभियान में दोहरे आधार कार्ड धारकों की संवेदनशीलता पर भी जांच की जाएगी।➡️ प्रेस वार्ता से पूर्व एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा आज नैनीताल की अस्थाई पार्किंग स्थलों रूसी बाईपास एवं नारायण नगर पार्किंग का जायजा लिया गया तथा पार्किंग स्थलों में पर्यटको के वाहनों की सुरक्षा एवं पर्यटकों की मूलभूत सुविधाओं के संबंध में भी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान एसएसपी नैनीताल द्वारा बताया गया की कतिपय परिस्थितियों में जाम की समस्या होने पर किस प्रकार अस्थाई मार्गो से यातायात को शहर से बाहर लाया जा सकेगा। इस हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।