ड्रग्स के खिलाफ कारवाई और तेज करेगी पौड़ी पुलिस

ख़बर शेयर करें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली ANTF की समीक्षा बैठक।

ड्रग्स पेडलरों के खिलाफ मुहिम तेज न करने पर ANTF को लगाई फटकार।

शिक्षण संस्थाओं में लगातार करेंगे जागरुकता कार्यक्रम।

  वर्तमान में युवा पीढ़ी में बढते नशे के प्रचलन के दृष्टिगत मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। 

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा जनपद के क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन एवं ANTF के कार्मिकों के साथ ऑनलाइन समीक्षा गोष्ठी करते हुये निम्न दिशा निर्देश दिये गयेः-

➡️ जनपद के थाना लक्ष्मणझूला व श्रीनगर क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में स्कूली छात्रों के नशे के मकड़जाल से बचने के लिए मादक पदार्थ उन्मूलन में कार्यरत NGO,s नशा मुक्ति केन्द्रों के प्रबन्धकों से समन्वय स्थापित कर केन्द्रों का नियमित रुप से भौतिक सत्यापन करते हुये नशा मुक्ति केन्द्रों के प्रबन्धकों से उनकी सूची प्राप्त करते हुये मादक पदार्थो की बिक्री एवं आपूर्ति करने वालों पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने हेतु ANTF को निर्देशित किया गया|

➡️ NDPS व आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कम होने पर खेद प्रकट करते हुये मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार अधिक से अधिक वैधानिक कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये।

➡️ ड्रग्स पेडलरों के खिलाफ धर-पकड़ की कार्यवाही प्रोफेसनल पुलिसिंग से एवं मादक पदार्थों की ब्रिकी करने वालों की धर-पकड़ के लिए जनपद के थाना क्षेत्रान्तर्गत बैरियरों पर नियमित रुप से सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए गए|

➡️ युवा पीढ़ी में मादक पदार्थों के सेवन को रोकने के लिए शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति नुक्कड़ नाटक, बैनर, रैली के माध्यम से जागरुक करेगें। साथ ही साथ शिक्षण संस्थाओं में ANTF टीम द्वारा छात्र-छात्राओं के मध्य ड्राइंग, पेन्टिंग प्रतियोगिताओं का समय-समय पर आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ आमजन की शिकायत हेतु ANTF (Anti-Narcotics Task Force) को मोबाइल नम्बर-7060470047 आवंटित किया गया है। उक्त मोबाइल नम्बर का विभिन्न पम्पलेटों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करेंगे। जिससे आमजन नशा करने वाले एवं नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त करने वालो के सम्बन्ध में ANTF को जानकारी प्रदान कर सके।

➡️ साथ ही क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन को CCTV कैमरों के लगाये जाने व उनका सुचारु रुप से कार्य करने के सम्बन्ध में स्थानीय व्यापारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन करने के साथ-साथ थाना क्षेत्रों लगे CCTV कैमरों की चैकिंग नियमित रुप से करने के निर्देश दिए गए|