पटेलनगर लूट मामला पुलिस एक्शन मे।

ख़बर शेयर करें

एक सप्ताह पूर्व ही डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी ने हरिदार में हुई लूट की घटना के मद्देनजर जहाँ थाना प्रभारियों को एलर्ट किया था। वहीं व्यापारियों से भी सुरक्षा लेकर चलने को कहा था लेकिन व्यापारियों विशेषकर सर्राफा व्यापारी की एक बडी चूक भी उजागर हुई है।

देहरादून पटेलनगर थाना क्षेत्र के ब्लैसिंग फॉर्म के निकट सर्राफा कारोबारी से हुई लूट मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। घायल सर्राफा कारोबारी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराते हुये इलाके से लेकर बॉर्डर पर चेकिंग समेत आसपास के लोगो से पूछताछ व सीसीसीटीवी कैमरे चेक कराने शुरु कर दिये है। घटना के खुलासे के लिये अलग अलग टीमों का गठन कर दिया गया है। डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी ने मौके पर पंहुचकर मातहतों को निर्देश दिये है।

घटना स्थल पर एसपी सिटी श्वेता चौबे को निर्देश देते हुए डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी

कमला पैलेस के निकट ज्वैलरी शोरूम चलाने वाले शफीकुल इस्लाम दुकान बंद करके लौट रहे थे ब्लैसिंग फॉर्म के निकट घात लगाए बाइक इस बीच बाइक सवार बदमाशो ने उन्हे टक्कर मारकर गिरा दिया और बैग लूटने का प्रयास किया। इसके बाद बैग लूटने में नाकाम रहे बदमाशो ने ज्वैलर्स के पैर में गोली मार दी। इस सूचना पर थाना प्रभारी पटेलनगर प्रदीप बिष्ट तत्काल पंहुचे और चेकिंग शुरु करा दी। एसपी सिटी श्वेता चौबैे ने पंहुचते ही सबसे पहले चेकिंग पर फोकस करते हुये सीसीटीवी चेक कराने के निर्देश दिये। डीआईजी अरूण मोहन जोशी भी मौकैे पर पंहुचे और घटना का स्थल का बारिकी से निरीक्षण करने के बाद मातहतों को शीध्र मामले के खुलासे व बदमाशों की गिरफ्तारी के जरूरी टिप्स दिये।