मौत के बाद भी चलती रही पार्टी

ख़बर शेयर करें

सहस्त्रधारा पर्यटक स्थल व आसपास के लोग हो रहे परेशान

देहरादून राजधानी दून के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा में नहाने पंहुचे हरियाणा निवासी चार लोगो में से एक चालीस वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई। बमुश्किल से पुलिस ने स्थानीय लोगो व अन्य की मदद से डूबेकर कोरोनेशन अस्पताल पंहुचाया लेकिन वो बच नही सका। अजय़ अरोडा अपने चार साथियों के साथ सहत्रधारा नहाने पंहुचा था। बारिश के खतरनाक दिनो में जब पानी का अंदाज नही लग पा रहा है बीते दिनों जाखन व कैंट थाना क्षेत्र में ऐसी वारदातें हो चुकी है।

https://youtu.be/IUbwYuRxA64
ये वीडियो एक स्थानीय व्यक्ति ने बनाकर उपलब्ध कराया है।

घटना के बाद फिर दावत

ह्रदयविदारक घटना के बावजूद फिर कुछ युवकों का झुंड पंहुचा और सहत्रधारा पुल के निकट नदी के बीच पत्थर पर बैठकर ही जाम का दौर शरुु हो गया। स्थानीय लोगो ने इसका विरोध जताने के साथ ही वीडियो भी बना लिया। स्थानीय लोगो ने पुलिस को भी सूचना दे दी ये जानकारी मिलते ही दावत कर रहे लोग धीरे से खिसक लिये। राजधानी व आसपास हो रही तेज बारिश के चलते जलश्रोत खतरनाक स्थिति में है। ज्बकि राजधानी में बरसाती नदियों के श्रोत मे एकाएक पानी बढने का अंदाजा भी नही लग पा रहा है। ये वीडियो एक स्थानीय व्यक्ति ने भेजा है।