परेड मैदान के हालात सुधरने के आसार,पीएम के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर तैयारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी में जारी कथित स्मार्ट सिटी के नाम से बदहाल पडे परेड मैदान के शायद अब पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के चलते दिन बहुर जाएं। 4 दिसंबर को उत्तराखंड भाजपा की प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिये देर शाम मुख्य सचिव समेत अफसरों ने परेड मैदान का जायजा लिया।

भारतीय जनता पार्टी की समस्या ये है कि उसे पीएम की भव्य रैली जनसभा भी करानी है और राजधानी के बीचों बीच परेड मैदान से अच्छा स्थान मौजूद नही है ज्बकि यहाँ स्मार्ट सिटी के काम काज के चलते मैदान की हालत बेहद खराब है। गंदगी असमतलीकरण के साथ साथ जगह जगह पर मैदान में असुरक्षा की स्थिति है। 
सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी एफआरआई में भी रैली आयोजन का विचार कर रही है लेकिन एफआरआई के एकाएक 11 अफसरो में पाए गये कोविड संक्रमण के बाद पार्टी एफआरआई का रिस्क लेने को तैयार नही है। भाजपा को सामाजिक आलोचना की भी चिंता है। परेड मैदान में देर शाम मुख्य सचिव एस एस संधु कमिश्नर गढ़वाल डीएम व एसएसपी एसपी सिटी समेत परेड मैदान में काम काज देख रहे स्मार्ट सिटी के अफसर व लोकनिर्माण विभाग के लोग भी मौजूद रहे।