150 करोड़ रुपए कीमत की करीब 60 बीघा जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

ख़बर शेयर करें

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार की सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर विभाग की नींद खुल गई है. गुरुवार को डीएम के आदेश पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कई जगह अतिक्रमण पर बुलडोजर (Bulldozer fired on land of Irrigation Department) चलाया. दूसरी तरफ लोगों ने इसका विरोध भी किया. हालांकि, भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के चलते अतिक्रमण अभियान जारी रहा.

हरिद्वार में उत्तराखंड सिंचाई विभाग (Uttarakhand Irrigation Department) की काफी भूमि है. कई जगह भूमि पर अतिक्रमण किया गया है तो कई भूमि पर खेती की जा रही है. गुरुवार को उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भारी संख्या में पुलिस बल को साथ सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान (remove encroachment campaign) चलाया. पहले दिन संबंधित विभाग ने पुराने आरटीओ तिराहा क्षेत्र में किए गए तमाम अतिक्रमण को हटाया.

सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा उन्हें पत्र दिया गया था, जिसमें अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस फोर्स की मांग की गई थी. जिसमें विशेष रूप से महिला पुलिस फोर्स भी मांगी गई थी. विभाग द्वारा भूमि पर किए गए अतिक्रमण को पूर्व में चिन्हित कर नोटिस जारी किए जा चुके हैं. जिसके बाद कार्रवाई की गई.