डीजीपी रतूड़ी के रिटायरमेंट पर भव्य परेड का आयोजन।

ख़बर शेयर करें

देहरादून भव्य परेड के साथ राज्य के निवर्तमान डीजीपी अनिल रतूड़ी पुलिस लाइन से रिटायर होंगे। 30 नवम्बर को इसी दिन दून पुलिस लाइन में डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार राज्य पुलिस के मुखिया के तौर पर आधिकारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करेंगे। राज्य गठन के बाद डीजीपी अनिल रतूड़ी तीसरे ऐसे डीजीपी होंगे जिनकी विदाई भव्य परेड के साथ होगी।इससे पूर्व अशोक कांत शरण,कंचन चौधरी भट्टाचार्य के रिटायरमेंट के समय ये परेड हुई है।

रिटायरमेंट के अवसर पर आयोजित हो रही परेड के लिए आईजी मुख्यालय स्तर से आदेश जारी हुए है।जनपद दूंन में तैनात व परेड में आने वाले सभी कर्मचारी अधिकारी चाहे वो किसी भी ब्रांच जैसे इंटेलिजेंस, stf, में हो वर्दी में और निर्धारित वर्दी मे ही पुलिस लाइन आने को कहा गया है। कल 28 नवम्बर को विधिवत परेड की तैयारियों का जायज़ा भी पुलिस मुख्यालय के सीनियर अफसर लेंगे। परेड 30 नवम्बर को सुबह 10 बजे  शुरू होगी मुख्य अथिति के तौर पर डीजीपी अनिल रतूड़ी आमन्त्रित होंगे।जबकि डीजी कानून व्यवस्था डीजी अशोक कुमार उन्हें रिसीव करेंगे।परेड के बाद करीब 11 बजे डीजीपी अनिल रतूड़ी लाइन से विदा हो जायेंगे।