स्वास्थ्य सेवाओं का मंगलवार,कई अहम योजनाओं पर मुहर।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में बर्न यूनिट की स्थापना के लिए 35 अस्थाई पदों का सृजन किए जाने को लेकर राज्यपाल ने मंजूरी दी है। जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर प्लास्टिक सर्जन की एक पोस्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर एनेस्थिसियोलॉजी 2 दो पोस्ट, कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर चार पोस्ट ,स्टाफ नर्स 12 ,टेक्निकल असिस्टेंट टेक्नीशियन एक पोस्ट ,मल्टी रिहैबिलिटेशन वर्कर दो पोस्ट ,रिकॉर्ड क्लर्क एक ,ड्रेसर दो ,अटेंडेंट 3,स्वीपर 7 पोस्ट है।
इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर प्लास्टिक सर्जरी असिस्टेंट प्रोफेसर एनेस्थिसियोलॉजी और कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के पद की नियुक्ति का प्रकार नियमित रहेगा तो वहीं स्टाफ नर्स, टेक्निकल असिस्टेंट टेक्नीशियन ,मल्टी रिहैबिलिटेशन वर्कर ,रिकॉर्ड क्लर्क, ड्रेसर ,अटेंडेंट, स्वीपर के पदों की नियुक्ति का प्रकार आउट सोर्स रहेगा
सृजित पदों के नियमित पद धारकों को आउट सोर्स के पदों को छोड़कर वेतन के साथ-साथ शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार अनु में किए गए महंगाई भत्ते व अन्य भत्ते आदि मिलेंगे।

देहरादून। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज महात्मा गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में आपातकालीन चिकित्सा सेवा 108 के बेड़े में 132 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर शामिल किया। गांधी शताब्दी अस्पताल में 10 बेड की ICU यूनिट का भी उन्होंने लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कोरोना वॉरियर्स को प्रमाणपत्र और 11-11 हजार रूपए की धनराशि सम्मान स्वरूप देने की घोषणा की।


मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार सुदृढ़ बनाने को कृत संकल्प है। इसी सिलसिले में आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा 108 को प्रभावी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आपातकालीन सेवा में 132 नई एम्बुलेंस के सम्मिलित होने से मरीजों को स्वास्थ्य सेवा का त्वरित लाभ मिल सकेगा। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में यह सेवा मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होंगी। उन्होंने कहा कि पर्वतीय इलाकों में एम्बुलेंस से मरीज को लाने में दिक्कतें होती थीं, इसे ध्यान में रखते हुए जो नई 132 एम्बुलेंस लाई गई हैं उनमें से 96 एडवांस व 36 बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में राज्य की चिकित्सा सेवा में जबरदस्त सुधार किया गया है। 10 माह पूर्व जहां राज्य में कुल 216 ICU बेड व 116 वेन्टीलेटर्स थे जो अब बढ़कर 863 ICU बेड व 695 वेन्टीलेटर्स हो गए हैँ। इस मौके पर देहरादून के मेयर  सुनील उनियाल गामा, वित्त व स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी आदि लोग मौजूद थे।