शातिर ड्रग तस्कर को प्रेमनगर पुलिस ने किया अरेस्ट

ख़बर शेयर करें

                   अवैध स्मैक के साथ  अभियुक्त को किया गिरफ्तार

देहरादून मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा उत्तराखण्ड राज्य को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त/ड्रग फ्री* किये जाने के संकल्प के परिपेक्ष्य में उत्तराखण्ड में चलाये जा रहे *अभियान* के अन्तर्गत *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर समय- समय पर दिये गये निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 01.10.2023 को देर रात्रि में नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर टीम गठित कर विभिन्न स्थानो पर सन्दिग्ध व्यक्ति /वाहन चैकिंग के दौरान दिनांक 01.10.2023 को एक अभियुक्त को जामुनवाला तिराहा से बाजावाला की ओर से अवैध 10.57 ग्राम स्मैक के साथ  गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध थाना प्रेमनग जनपद देहरादून में मु0अ0सं0 203/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर  माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

 *पूछताछ का विवरण*- अभि0 से पूछताछ की गयी तो अभि0 ने बताया कि मैं स्मैक पीने का आदि हूं, यह स्मैक मैने अमान अकमल उर्फ अमन शाह पुत्र मो0 इरफान निवासी शिमला बाईपास माजरी देहरादून मे रहता है से खरीदता हूँ, जिसका मोबाइल नम्बर 9997679007, 9027343944, 9627678000 है जो मैं उसे अपने मोबाइल नम्बर  9119748308 से ऑन लाईन पेंमेट भेजता हूँ । मैं अमाल अकमल से स्मैक खरीद कर लाता था व पेंमेट गूगल पे /फोन पे से करता था । कल ही मैने 20, 000/- रुपये अमान अकमल को भेजे है, जिसकी आई0डी0 यूपीआई ट्रांजेक्शन 727411644221 है । मेरे द्वारा पूर्व में भी इससे स्मैक खरीदी है, जिसको मैंने उसके पी0एन0बी0 एकाउन्ट  नम्बर 16042191006509 में पेंमेट करी है और बताया कि वह मुझे स्मैक लाकर देता था मैं उसे ऑन लाईन पेमेंट करता था और उक्त स्मैक मेरे द्वारा कॉलेज पढने वाले छात्रों व स्थानीय नशेडी लडकों को ज्यादा मुनाफे में बेचता था । प्रकाश मे आया हुआ अभि0 अमान अकमल उर्फ अमन शाह के विरुद्ध NDPS ACT के प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये अभि0 की शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी । 

 *अभियुक्त के मोबाइल  से कई खातों में कई लाखों रुपयों का ऑन लाईन ट्रान्जेक्शन का होना पाया गया है* सभी संदिग्ध खातों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है*

 *नाम पता अभियुक्त* – अभिषेक थापा पुत्र सुनील थापा निवासी कोलागढ माफी नगर नाग मन्दिर थाना कैण्ट उम्र 33 वर्ष जनपद देहरादून 

 *बरामद माल*- 10.57 ग्राम स्मैक ।

 *पुलिस टीम*- 

• थानाध्यक्ष पी.डी.भट्ट 

• उ0नि0 मिथुन कुमार 

• का01050 जसवीर

• का0 1657 प्रदीप कुमार 

• कानि0 537 कैलाश डोभाल