नगर आयुक्त के निर्देशों पर राजधानी में व्यापक स्तर पर सेनेटाइजेशन अभियान चला।

ख़बर शेयर करें

      देहरादून राजधानी में  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं संक्रमण को समुदाय स्तर पर फैलने से रोकने हेतु नगर निगम का अभियान जारी है।
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे के निर्देश पर आज वार्ड-मालसी, विजयपुर, राजपुर, धोरणखास, दूनविहार, जाखन, सालावाला, आर्यनगर, डोभालवाला, विजय कालोनी, डी0एल0 रोड, रिस्पना, करनपुर, बकरालवाला, चुक्खुवाला, इन्द्रा कालोनी, किषन नगर, धण्टाधर कालिका, एम0के0पी0, तिलक रोड, खुडबुडा, शिावाजी मार्ग, इन्द्रेश नगर, धामावाला, झण्डा मौहल्ला, यमुना कालोनी, गोविन्दगढ़, श्रीदेवसुमन नगर, रीठामण्डी, लक्खीबाग, अधोईवाला, गुजराडा मानसिंह, डांडा लखौड एवं आमवाला तरला में 37 ट्रैक्टर/टैंकरों के माध्यम से लगभग-2.10 लाख लीटर सैनिटाईजर का छिड़काव उक्त वार्ड मे किया गया।


             नगर आयुक्त ने शहर की जनता से अनुरोध किया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा शहर में चलाये जा रहें सैनिटाईजेशन के कार्य से सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या हो तो वह मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 कैलाश जोशी मो0-9412055329 एवं वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी          डाॅ0 आर0के0सिंह मो0-7536804949 से सम्पर्क कर सकते है। उक्त अभियान के दौरान उक्त वार्डो के मा0 पार्षद, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 कैलाश जोशी, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 आर0के0 सिंह, सहायक नगर आयुक्त श्री रविन्द्र दयाल, सहायक अभियंता श्री वेद प्रकाश बधानी, श्री जय प्रकाश रतूडी, श्री रजित कोतियल एवं समस्त सफाई निरीक्षक/पर्यावरण मित्र आदि उपस्थित रहे।