डीजीपी के आदेशों से चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी दून पुलिस की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों  में है। जनता कारवाई की मांग को लेकर अब सीधे डीजीपी अशोक कुमार की शरण मे जा रही है।जहां से उसे न्याय भी मिल रहा है।कोतवाली पुलिस की कार्यशैली से खफा डीजीपी अशोक कुमार ने सीधे चौकी इंचार्ज लक्खीबाग को लाइन हाजिर करने के आदेश देते हुए एसएसपी दून योगेंद्र रावत से सख्त नाराजगी भी व्यक्त की है। मामले में विस्तृत निष्पक्ष जांच के आदेश डीजीपी ने दिए है।


 रेस्ट कैम्प, त्यागी रोड निवासी श्री सन्तोष कुमार ने आज  अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा, जिसमें उनके द्वारा कल दिनांक 29 मार्च की सायं कुछ लोगों पर उनके घर आकर उनके व उनके परिजनों के साथ लाठी, डंडों और हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल करने के आरोप लगाये गये। इस घटना की रिपोर्ट उनके द्वारा सम्बन्धित चौकी में की गए लेकिन उक्त घटना के सम्बन्ध में सम्बन्धित चौकी प्रभारी द्वारा समय से कार्यवाही ना करते हुए एक दिन बाद हल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घटना का अल्पीकरण किया गया।