सीएम धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम निर्यात में नंबर 1 बना उत्तराखंड

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश के चलते अधिकांश क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में कई जगहों पर लेंसस्लाइड के चलते सड़कें बंद हैं तो मैदानी क्षेत्रों में नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और कई दिशा-निर्देश भी दिए। आपको बता दें कि सोमवार रात भर हुई बारिश के कारण प्रदेश के कई क्षेत्रों में स्थिति विकट बनी हुई है। प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड में चार दिन की भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी चार दिनों तक लोगों को काफी एहतियात बरतने की भी जरूरत है।

देहरादून उत्तराखंड निर्यात के मामले में देश में नवें स्थान पर जबकि हिमालय के राज्यों में पहले स्थान पर आया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है की राज्य में बनी नीतियों का ही ये असर है। सीएम ने कहा कि बेहतर माहौल का ही ये असर है आज उत्तराखण्ड पूरे देश और दुनिया के लिए ऐसा राज्य बन गया है जहां बड़े बड़े इन्वेस्टर्स उद्योग लगाना चाहते हैं । इसके लिए सरकार हर लिहाज से काम कर रही है । उद्योग लगाने के लिए बिजली और जमीन मुहैया कराने को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है।उन्होने आगे कहा कि चाहे लॉजिस्टिक हो, सौर ऊर्जा हो, सरकार हर विषय पर काम कर रही है।