अब पेंशनरों को सरकार ने दी यह राहत

ख़बर शेयर करें

देहरादून। राज्य सरकार ने कोविड काल को देखते हुये पेंशन धारकों को एक बडी राहत दी है। कोविड संक्रमण के खतरे व बुजुर्गों की उम्र की लिहाज से भी ये फैसला जरूरी माना गया है। सचिव वित्त अमित सिंह नेगी दारा जारी आदेशो में ये छूट सितंबर से बढाकर नवंबर तक कर दी गई है। यानि पेंशनर को नवंबर माह तक जीवन प्रमाण पत्र दिखाने की आवश्यकता नही है।

दरअसल राज्य सरकार के पेंशनरों को सेवानिवृत्ति के माह में एवं पारिवारिक पेंशनरों को पारिवारिक पेंशन अनुमन्य होने की माह में वर्ष में एक बार सम्पन्न कराये जाने की व्यवस्था की गयी है। सरकार ने इससे पहले वैश्विक महामारी -19 को देखते हुये पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को जीवन प्रमाण-पत्र कोषागारे/उप कोषागारों में प्रस्तुत किये जाने के संबंध में शिथिलीकरण प्रदान करते हुये माह सितम्बर 2020 तक छूट प्रदान की गयी थी। जिसे अब बढाकर नवंबर तक कर दिया गया है।