अब मंत्री बंशीधर भगत त्रिवेंद्र राज के फैसलों पर उठा रहे सवाल

ख़बर शेयर करें

देहरादून। सबसे ज्यादा विवादों में बतौर प्रदेश अध्य्क्ष भाजपा रहने वाले बंशी धर अब मंत्री बनने के बाद जिन त्रिवेंद्र राज के फैसलों को सराहते थे गुड़गान करते थे अब उन्हें वो विवादित बता रहे है।

ग़ैरसैण बजट सत्र में एक विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर शामिल होने वाले बंसीधर भगत पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के फैसलों की तारीफ करते नहीं थकते थे। लेकिन वहीं अब तीरथ सरकार में काबीना मंत्री की भूमिका निभा रहे बंशीधर भगत को उन्हीं फैसलों में विवाद दिख रहा है।

भगत कह रहे हैं कि मौजूदा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के उन्हीं फैसलों को पलट रहे हैं, जो विवादित रहे हैं। विगत दिवस काबीना मंत्री भगत काशीपुर में पत्रकारों से रूबरू हुए। उनसे पूछा गया कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने गैरसैंण में कमिश्नरी के प्रस्ताव को स्थगित कर दिया है, क्या कारण है कि पूर्व सीएम के फैसले को पलटा गया।
इस पर भगत ने कहा कि जनता और विधायकों के दबाव में ऐसा किया गया है। इस मुद्दे पर पहले भी विवाद था। उनसे यह पूछा गया कि गैरसैंण कमिश्नरी के अलावा कई अन्य फैसले भी बदले जा रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि वहीं फैसले बदले जा रहे हैं, जिन पर पहले भी विवाद था। उस समय तो विधायकों को किसी तरह से संतुष्ट कर दिया गया था। लेकिन अब फिर से विवाद उठ रहा था। इसी वजह से सीएम उन फैसलों को पलट रहे हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि आज काबीना मंत्री भगत पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के जिन फैसलों को विवादित बता रहे हैं, तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भगत उन्हीं फैसलों को बड़ी उपलब्धि बताते हुए नहीं थक रहे थे। कहीं ऐसा ना हो की अपने बयानो से विपक्ष को आड़े हाथों लेने वाले भगत अपने ही संगठन के निशाने पर आ जाए।