सीएम धामी रेस में नंबर 1,ये बैठक रही अहम

ख़बर शेयर करें

कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हार के बावजूद उत्तराखंड में नई सरकार की कमान दी जा सकती है सरकार गठन को लेकर मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने संगठन के महासचिव व पुष्कर सिंह धामी राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के साथ लंबी चर्चा की है सरकार के चेहरे पर आधिकारिक तौर पर फैसला नहीं हो पाया है बैठक में विभिन्न संभावनाओं पर विचार विमर्श भी किया गया इसके अलावा चुनाव के संबंध में फीडबैक लिए गए सरकार का चेहरा तय करने के सवाल पर फिलहाल अभी बैठकों का दौर जारी रहेगा अभी तक 19 मार्च को विधायक दल की बैठक होना तय है वही नई सरकार के गठन पर विमर्श के लिए दिल्ली पहुंचे धामी ने बैठक से पहले संसद भवन में बलूनी के साथ गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की बैठक के बाद धामी ने बलूनी के आवास पर बातचीत की है इससे पहले उत्तराखंड पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक भी नड्डा से मिल मिल चुके थे

हार के बावजूद रेस में बने हुए हैं धामी विधानसभा चुनाव में वो खटीमा से हार गए बावजूद इसके सीएम पद की रेस में बने हुए हैं भाजपा नेतृत्व राज्य में युवा और स्थाई नेतृत्व को चाहता है इसके लिए पार्टी के पास लंबा समय है मुख्यमंत्री के लिए कई दावेदार है परंतु कोई पार्टी के खांचे पर फिट नहीं बैठ रहे हैं तो कोई मातृ संगठन के करण फिट नही दिख रहा है केंद्र से किसी भी किसी को भेजे जाने की स्थिति में एक विधायक का इस्तीफा कराना होगा जबकि पार्टी को दो चुनाव के लिए तैयार रहना होगा जबकि धामी के पक्ष में आधा दर्जन विधायक इस्तीफा देने को तैयार है

सूत्रों की माने तो धामी पहले नड्डा से मिले ये बैठक ज्यादा सफल नही रही

इसके बाद अमित शाह से बलूनी के साथ हुई बैठक अहम रही है धामी इसके बाद बलूनी के आवास पर बैठे व लंबी अहम चर्चा हुई है सूत्रों की माने तो कल देर शाम ही धामी जेपी नड्डा से बलूनी के साथ मिले ये दोपहर बाद हुई बैठक अहम मानी जा रही है