देहरादून डीजीपी अशोक कुमार की मंजूरी के बाद एसटीएफ के अधीन फाईनेन्शियल फ्राड यूनिट (F.F.U.) का काम शुरू हो गया है विधिवत शुभआरम्भ आज से हो गया है।
फाईनेन्सशियल फ्रॉड यूनिट द्वारा पुलिस मुख्यालय,भारतीय रिर्जव बैक, मार्केट इन्टेलीजेन्स तथा अन्य माध्यमों से फाईनेन्शियल फ्रॉड *(कम्पनी/सोसाईटी/गैर अधिकृत कम्पनियॉ/पॉन्जी स्कीम/किट्टी/कमेटी/अधिक ब्याज का लालच देकर आम लोगों से की जाने वाली धोखाधड़ी इत्यादि) से सम्बन्धित शिकायतों की जांच की जाएगी, जिनमें प्रथम दृष्टया अपराध होने की पुष्टि होने पर प्रकरण को सम्बन्धित जनपद में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जाएगा।
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के आदेशानुसार FFU में 02 निरीक्षक एवं 05 आरक्षियों को तैनात किया गया है। इस यूनिट के कार्यलय हेतु साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून के भवन के दित्तीय तल में नवनर्मित फ्लोर जिसमें एक कान्फ्रेन्स हाल एवं निरीक्षकों एवं आरक्षियों के उपयोगार्थ तीन कक्ष तैयार किये गए है।