नबालिग की मौत मामले में मुकदमा दर्ज आरोपी अरेस्ट

ख़बर शेयर करें

देहरादून रेसकोर्स क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवती की मृत्यू के सम्बन्ध में उसके परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी में मु0अ0सं0: 78/24 धारा: 302, 323, 354, 342 भादवि तथा 7/8 पोक्सो एक्ट व 3(क)/4 बाल श्रम प्रतिशेध अधिनियम 1986 पंजीकृत किया गया था। अभियोग की विवेचना के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यू का कारण Suicidal Hanging होना पाया गया, साथ ही मृतका के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाये गये और न ही उसके साथ Sexcual assault का होना पाया गया। घटना स्थल से कब्जे में ली गई डीवीआर से सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने पर मृतक बालिका अकेले स्टूल लेकर बाथरूम की ओर जाती दिखाई दी तथा कुछ समय पश्चात मकान मालिक अभिषेक लूथरा व अन्य लोग बालिका को ढूंढते हुए बाथरूम की ओर जाते तथा उसे बाहर लाकर प्राथमिक उपचार देते हुए दिखाई दिये।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा अन्य साक्ष्यों के अवलोकन से आज दिनांक: 01-03-24 को उक्त अभियोग में दो अभियुकतगण को अंतर्गत धारा 305/323/342/120 बी तथा 3/14 बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986 में गिरफ्तार किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

01: अभिषेक लूथरा उर्फ राजा पुत्र विक्रम लूथरा, निवासी: डी-92 फ्लैट नं0: 01 रेसकोर्स रोड देहरादून।

02: राजीव कुमार पुत्र राकेश निवासी: कण्डोली लेन नं0 -04 राजीव नगर पुल के पास, रायपुर।