उत्तराखंड में राजनीतिक अफवाहों पर राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजय वर्गीय ने साफ की स्थिति

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में कोई परिवर्तन नहीं होने जा रहा : कैलाशबोले, सरकार व संगठन के बीच बहुत अच्छा तालमेल
हल्द्वानी में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। संगठन भी अच्छा काम कर रहा है। सरकार और संगठन दोनों के बीच अच्छा तालमेल है। इसलिए यह कयास कि प्रदेश की सियासत में कोई परिवर्तन होने वाला है, गलत है। प्रदेश की सत्ता में कोई परिवर्तन नहीं होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पार्टी में आठ जनरल सेक्रेटरी हैं। प्रत्येक महामंत्री को दो से तीन राज्यों में तीन दिन का प्रवास करना होता है। इसमें संगठन की परिस्थिति, सरकार की परिस्थिति का अध्ययन कर एक रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को देनी होती है। उसी के तहत राज्य में आना हुआ है। सरकार और संगठन के तालमेल का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। पहले दिन यहां पर पोलिंग बूथ, मंडल की बैठक करने के साथ प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल हुआ।
देहरादून में जिलास्तर से लेकर विधायक दल तक के साथ बैठक होगी। अभी दो दिन उत्तराखंड में हूं। उन्होंने हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में कहा कि पार्टी हिमाचल और गुजरात दोनों जगह पर बड़ी जीत दर्ज करेगी।