नैनीताल पुलिस ने निकाला बड़ा फ्लैग मार्च बड़ा सत्यापन अभियान जारी

ख़बर शेयर करें

एस.एस.पी. नैनीताल के द्वारा शहर हल्द्वानी में कानून /शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं सत्यापन अभियान में तेजी लाने हेतु फ्लैग मार्च निकाला,


प्रातः सत्यापन अभियान के तहत 49 व्यक्तियों के ₹4 लाख 90 हजार कोर्ट चालान तथा 64 व्यक्तियों से 49,250/- नगद संयोजन शुल्क किया वसूल

पंकज भटट्, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के दिशा-निर्देशन में शहर हल्द्वानी में शांति व्यवस्था,कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं अवैध सड़कों पर अतिकम्रण, बाहरी व्यक्ति व किरायेदारों के सत्यापन करने के सम्बन्ध में क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाले जाने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

भूपेंद्र सिंह धोनी सीओ हल्द्वानी, सफल पर्यवेक्षण में समय प्रातः 06ः00 बजे से 10ः00 बजे तक हल्द्वानी के मंडी, नीलम कॉलोनी, डहरिया तीनपानी, हीरानगर, क्रियाशाला, आई.टी.आई. क्षेत्र में श्री हरेंन्द्र चौधरी,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, चौकी मंगल पड़ाव ,राजपुरा ,मंडी के चौकी प्रभारियों, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, थानाध्यक्ष बेतालघाट एवं पुलिस बल द्वारा अपने अपने क्षेत्र में बाहरी/संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में सत्यापन अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत अनियमितता पाए जाने पर निम्न कार्यवाही की गयी:-

कोतवाली हल्द्वानी
🔷 कुल चालान 113
🔷 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कोर्ट के 10-10 हजार रुपए के कुल 4 लाख 90 हजार रुपए के 49 चालान किए गए।
🔷 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 64 चालान कर संयोजन शुल्क- 49250/- रुपए नगद वसूल किए गए।

➡️ आज दिनांक 30 मई, 2024 को श्री हरबन्स सिह एस.पी. सिटी हल्द्वानी,श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी सी.ओ.सिटी हल्द्वानी द्वारा हल्द्वानी सर्किल के निरीक्षक/थानाध्यक्षों/चौकी प्रभारियों को सर्वप्रथम ब्रीफ कर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने एवं शहर में शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने एवं सत्यापन अभियान में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया ।
🔷 शहर में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/होटल,दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन कराये जाने अभियान में तेजी लाने एवं शत-प्रतिशत रूप से सभी का सत्यापन कराए जाने के सन्दर्भ में मकान स्वामियों एवं दुकानदारों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
🔷 राष्ट्रीय राजमार्गो एवं शहर के अन्दर बाजारों एवं गलियों को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
🔷 फ्लैग मार्च कोतवाली हल्द्वानी से प्रारंभ ओके होटल के अंदर पटेल चौक होते हुए कबाड़ी की दुकान से जामा मस्जिद, पैठ पड़ाव, फल मंडी तिराहा ईदगाह से होते हुए भैंस की पुलिया के पास से मछली बाजार, घासमंडी, चौकी मंगल पड़ाव, टेंपो स्टेशन ,सिंधी चौराहा कालू साईं मंदिर क्षेत्र में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने एवं शांति /कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया।

रैली के माध्यम से आम जनमानस को अपने मकान, दुकान, फैक्ट्री एवं कर्मशालाओं में काम करने वाले कार्मिकों का सत्यापन कराए जाने की अपील

उक्त फ्लैग मार्च में श्री हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी,श्री राकेश माहरा, प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, , मुखानी, श्री विजय मेहता वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली हल्द्वानी, श्री जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव, श्री दिनेश जोशी चौकी प्रभारी राजपुरा, श्री गुलाब कंबोज चौकी प्रभारी मंडी, श्री धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर, थानों का पुलिस बल एवं एक प्लाटून पीएसी मौजूद रही।