नैनीताल पुलिस ने 36 लाख रुपए कीमत के खोए मोबाइल फोन दिलाए वापस

ख़बर शेयर करें

नैनीताल पुलिस ने किए ₹ 36.37 लाख के 265 मोबाइल फोन बरामद, खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर मायूस चेहरो पर लौटी मुस्कान
 पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा आम जन मानस के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए जनपद के मोबाइल रिकवरी सैल को त्वरित कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। *श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी ऑप्स नैनीताल* के पर्यवेक्षण में मोबाइल एप्प की टीम द्वारा प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के आधार पर *मई 2022 से अब तक* की आई0एम0ई0आई0 नम्बरों को सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त कई मोबाइल फोनों की आई0एम0ई0आई0 का प्रचलन में होना पाया गया। देश के विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हैदराबाद, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल एवम् उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से *कुल 265 मोबाइल फोन* बरामद किये गये। विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 3637000/- है।

नैनीताल पुलिस द्वारा इस वर्ष अब तक *कुल 752 मोबाइल फोन* बरामद किए जा चुके हैं। जिनकी अनुमानित कीमत *लगभग 01 करोड 05 लाख रुपए* है।
*मोबाइल एप्प/रिकवरी सैल टीम*1.का0 315ना0पु0 किशन सिंह कुंवर।2.का0 568ना0पु0 नरेश सिंह मेहरा।3.का0 1131ना0पु0 प्रकाश सिंह बिष्ट। 4.का0 282 स0पु0 बलवन्त सिंह बिष्ट।
*नोट*- टीम के कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करने के फलस्वरूप एसएसपी नैनीताल द्वारा 5000/-  रुपए की धनराशि पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।