मेरी माटी मेरा अभियान महानिदेशक शिक्षा ने किया वृक्ष रोपण

ख़बर शेयर करें

    ‘मेरी माटी-मेरा देश‘ अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 10 अगस्त 2023 को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कार्मिकों के द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड श्री बंशीधर तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि यह अभियान हमारे देश के वीरों को सम्मान देने के लिए शुरू किया गया है तथा दिनांक 09 अगस्त 2023 से इसकी शुरूआत हो चुकी है एवं 15 अगस्त 2023 तक यह अभियान चलेगा। अभियान के तहत भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाये रखने, नागरिक के रूप मंे अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केन्द्रित करते हुये पंच प्राण की प्रतिज्ञा ली जानी है।
    इस दौरान महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड श्री बंशीधर तिवारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं एवं अधिकारी/कार्मिकों को पंच प्रतिज्ञा भी दिलायी गयी।