कोविड काल में डीजीपी का मिशन प्लाज़्मा।

ख़बर शेयर करें
प्लाज़्मा कैम्प में एंटी बॉडी टेस्ट कराते हुए डीजीपी अशोक कुमार

-पुलिस के मिशन हौसला के तहत अब आम जनता के सहयोग से पुलिस कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों की मदद के लिए प्लाज्मा डेटा तैयार कर रही है। जिससे आने वाले समय मे कोरोना से पीड़ित जरूरतमंदों को प्लाज्मा आसानी से मिल सके। दरअसल, पुलिस राज्य के सभी जिलों में एक डेटा तैयार कर रही है। डेटा के तहत आने वाले समय मे किसी भी जरूरतमंद को प्लाज्मा की जरूरत हो तो जल्द उसकी मदद हो सके।

जिसके लिए डीजीपी अशोक कुमार ने राज्य के सभी पुलिस लाइन में निजी संस्थाओं के साथ मिलकर एंटीबॉडी टेस्ट के लिए केम्प लगाया है। इस केम्प में कोई भी व्यक्ति जो कोरोना से संक्रमित हुआ था वो अपना एंटीबॉडी टेस्ट करवा सकता है। और जिस व्यक्ति का एंटीबॉडी पॉजिटिव आएगा उसका डेटा तैयार किया जाएगा। इसी के तहत रविवार को डीजीपी अशोक कुमार ने दून पुलिस लाइन में परिवार सहित अपना एंटीबॉडी टेस्ट करवाया। साथ ही डीजीपी ने राज्य की जनता से अपील की है कि इस मुश्किल घड़ी में एक दूसरे का साथ देना चाहिए और किसी भी व्यक्ति की एंटीबॉडी अगर पॉजिटिव आती है तो उसको जरूरतमंदों को अवश्य प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए