मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दिखाए तेवर अफसर झांकने लगे बगले

ख़बर शेयर करें

तीन महीने में अधिकारी अपने कार्यशैली में नहीं लाए बदलाव, तो होगी छुट्टी।

उत्तराखंड राज्य मत्स्य पालक विकास अभिकरण की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सौरभ बहुगुणा ने बैठक की। बैठक में ना सिर्फ अधिकारी बिना तैयारी के पहुंचे बल्कि तीन प्रमुख अधिकारियों में कोई तालमेल नजर नहीं आया। जिसके चलते बैठक के दौरान प्रबंध समिति सौरभ बहुगुणा ने अधिकारियों की क्लास लगा दी। साथ ही अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस बैठक में अधिकारी बिना तैयारियों के पहुंचे हैं। ऐसे में सिर्फ और सिर्फ इस बैठक में सबका समय बर्बाद हुआ है। जबकि अधिकारियों को कुछ दिन पहले ही इस बैठक की जानकारी दे दी गई थी। अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज विभागीय मंत्री ने कहा कि पिछले एक साल के भीतर प्रदेश में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए कोई बड़ा काम नहीं किया गया है।

साथ ही प्रबंध समिति के तीन प्रमुख अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल न होने पर सौरव बहुगुणा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि आपसी तालमेल बनाकर विभाग के लिए बेहतर काम करेंगे। साथ ही मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम को इस बात के लिए भी निर्देश दिया कि इन सभी अधिकारियों को 3 महीने का समय दिया जाए और अगर ये अधिकारी अगले 3 महीने में अपने कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं लाते हैं और विभाग कोई उपलब्धि हासिल नहीं करती है तो इन अधिकारियों को हटा दिया जाए।

सौरभ बहुगुणा यहीं नहीं रुके। बल्कि, बैठक के दौरान ही अधिकारियों से मत्स्य विभाग की पिछले एक साल में की गई, एक उपलब्धि या बेहतर काम बताने को कहा। लेकिन वहां बैठे कोई भी अधिकारी अपने विभाग की एक उपलब्धि भी नही गिनवा पाए। जिस पर सौरभ भगवान ने कहा कि पिछले 1 साल में इस विभाग में कोई भी बेहतर कार्य नहीं किया गया है। लिहाजा, प्रबंध समिति के तीनों प्रमुख अधिकारी हर महीने 5 से 7 दिन तक फील्ड में रहकर काम करेंगे। साथ ही बहुगुणा ने कहा कि जो भी शिकायतें उन्हें फील्ड से प्राप्त होगी उन सभी शिकायतों और समस्याओं को अगले एक माह के भीतर निस्तारित कर उसकी रिपोर्ट शासन को सौंपनी होगी।