मंत्री हरक सिंह रावत की पहल,पहाड़ के लिए मंगा लिए ऑक्सीजन सिलेंडर।

ख़बर शेयर करें
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मंत्री हरक सिंह रावत

देहरादून प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के प्रयासों से उत्तराखंड राज्य में 250 ऑक्सीजन सिलेंडर आ गए।गुजरात से 500 ऑक्सीजन सिलेंडर आने है के क्रम में ये पहली खेप आयी है।मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि विधायक उमेश शर्मा काऊ ने सबसे पहले ऑक्सीजन सिलेंड र मंगाए थे इनसे जानकारी लेकर कुछ लोगो की मदद से सिलेंड र आये है। मंत्री ने कहा कि वो पौड़ी रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री है प्रदेश में आई इस महामारी में ऑक्सीजन कि अधिक मांग है।इसमे से अधिक सिलेंडर की आपूर्ति पहले पहाड़ो में की जाएगी।

देहरादून मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोविड कर्फ़्यू की राज्य में अभी जारी रखने की वकालत ली है।मंत्री ने कहा है जब तक ठीक होने वाले मामलो की तुलना में नए मामले कम नही होते और प्रवंधन और बेहतर नही होता तब तक कर्फ़्यू जारी रखना चाहिए।संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए ये जरूरी है।