खनन-दो पुलिस कप्तानों से पुलिस मुख्यालय ने मांगी जांच रिपोर्ट

ख़बर शेयर करें

देहरादून अवैध खनन व वसूली की उत्तरप्रदेश के जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर पुलिस मुख्यालय गंभीर हो गया है। पुलिस मुखयालय ने शिकायत के आधार पर पुलिस कप्तान यूएसनगर,नैनीताल से रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट में दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों पर एक्शन होना तय माना जा रहा है। यूपी में विधायक के बाद सांसद की सीधी शिकायत ने उत्तराखंड़ पुलिस पर गंभीर सवाल खडे किये है। सूत्रों की मानें तो डीजीपी उत्तराखंड पुलिस भी ऐसी शिकायतों से खासा चिंतित है।

ये है पूरा मामला

बिल्सी (बदायूं) के भाजपा विधायक राधा कृष्ण शर्मा के बाद अब आंवला. (बरेली) के सांसद धर्मेंद्र, कश्यप ने उत्तराखंड पुलिस पर उपखनिज परिवहन में अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं। इससे उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है।उत्तर प्रदेश के वाहन स्वामियों की
शिकायत पर अक्टूबर में बिल्सी के विधायक पंडित राधाकृष्ण शर्मा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और पीएमओ को शिकायती पत्र भेजा था। इसमें उप्र बार्डर से लगते ऊधमसिंह नगर जनपद के कई कोतवाली व थाना क्षेत्र व लालकुआं में पुलिस कर्मियों द्वारा उत्तर प्रदेश के वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत की गई थी। विधायक ने पुलिस पर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। शनिवार को आंवला से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जिले की पुलिस पर वाहन चालकों का उत्पीड़न व अवैध वसूली का आरोप दोहराया है। पत्र में कहा गया है कि पुलिस द्वारा पैसा लेकर ओवरलोड उपखनिज का परिवहन कराया जा रहा है।