भगवानपुर पुलिस ने एक सप्ताह में किया मर्डर वर्क आउट,ग्रामीणों ने दिया एसएसपी को धन्यवाद

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार के भगवानपुर में हुई युवक की गोली मारकर हत्या मामले का भगवानपुर पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर खुलासा कर दिया हैहत्यारो ने फिल्मी स्टाइल में पुलिस को उलझाने व हत्या को एक्सीडेंट में बदलने का तरीका आजमाया लेकिन पुलिस प्लांनिग सब पर भारी पड़ी।स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को बधाई दी है जबकि एसएसपी ने टीम को इनाम दिया है।


 विनोद पुत्र बिशम्बर शर्मा नि0 ग्राम सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर  हरिद्वार द्वारा अपने पुत्र राहुल शर्मा की अज्ञात व्यक्ति गनशॉट से हत्या करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दी गयी तहरीर पर तत्काल थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 249/21 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 
 पुलिस अधीक्षक ग्रामी, एवं थानाध्यक्ष भगवानपुर को घटना के अनवारण हेतु INVESTIGATION PLAN तैयार कर प्रत्येक पहलू पर ध्यान देते हुए गहनता से विवेचना किये जाने एवं इलेक्ट्रानिक उपकरणो सीसीटीवी फुटेज व सदिंग्धो के मोबाईल नम्बरो की डिटेल, घटना स्थल का डेटा डम्प का  विश्लेषण व संदेशो का अवलोकन एवं अऩ्य महत्वपूर्ण सभी पहलुओ पर विवेचना की गयी जिसका श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा पर्येवेक्षण किया गया फलस्वरुप कई लाभप्रद सूचनाएं प्राप्त हुई इन्ही सूचनाओ के क्रम दौराने विवेचना प्रकाश मे आये संदिग्ध 1- अरूण पुत्र पवन निवासी ग्राम सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार हाल ईद गाह चौक मंगल विहार तिसरी गली रूड़की जनपद हरिद्वार 2- मोहित पुत्र लोकेश निवासी ग्राम सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार से घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की गई तो अभियुक्त अरुण द्वारा बताया गया कि होलीका दहन वाले दिन होली के दिन डी0जे0 बजाने को लेकर मेरी मोहित और राहुल का झगडा हो गया था  राहुल ने हम दोनो को गन्दी गन्दी गालिया दी थी तो हमने उसी दिन राहुल की हत्या की योजना बना दी थी तथा अगले दिन मौका देखा राहुल ने शराब पी रखी थी और वह होली खेलने के बाद घेर के कमरे में अकेले बैठा हुआ था मौका पाकर मोहित ने अरुण को बताया कि राहुल अकेला बैठा और फिर मौका पाकर उसे गोली मारदी। अभि0गणो कारण बताकर आज दिनांक 6.4.2021 को देर रात्रि गिरफ्तार किया गया तथा अभि0गणो की निशादेही पर अभि0 अरुण पुत्र पवन के कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय 2 जिन्दा कार व अभि0 मोहित के कब्जे से  एक अदद अवैध तमन्चा मय 5 जिन्दा कारतूस बरामद हुए, अभि0गण द्वारासे पूछताछ की गयी तो अभि0गणो द्वारा बताया गयी कि हमे पिस्टल व तमंचे व कारतूस बन्टी पुत्र सलेखचन्द नि0 न्यू मार्केट थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार सप्लाई करता है। जिसके पास बहुत सारे हथियार रखे रहते है। जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा बन्टी को पकडा गया तो बन्टी के कब्जे एक मसकट 12 बोर बरामद कर उसके विरुद्ध अलग से अभियोग पंजीकृत कराया गया। 
 *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त  -* 1- अरूण पुत्र पवन निवासी ग्राम सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार हाल ईद गाह चौक मंगल विहार तिसरी गली रूड़की जनपद हरिद्वार 2- मोहित पुत्र लोकेश निवासी ग्राम सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार 3- बन्टी पुत्र सलेखचन्द नि0 न्यू मार्केट थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार *अभि0गणो के विरुध दर्ज किये गये अभियोगो का विवरण निम्न प्रकार है।* 1- मु0अ0सं0- 249/2021 धारा 302/34 भादवि बनाम अरुण व मोहित 2- मु0अ0सं0- 265/2021 धारा 25/3 आर्म्स एक्ट बनाम अरुण3- मु0अ0सं0- 266/2021 धारा 25/3 आर्म्स एक्ट बनाम मोहित4- मु0अ0सं0- 267/2021 धारा 25/3 आर्म्स एक्ट बनाम बन्टी *बरामदगी का विवरणः-* 1- एक अदद अवैध पिस्टल मय 2 जिन्दा कार0 अभि0 अरुण के कब्जे से 2- एक अदद अवैध तमन्चा मय 5 जिन्दा कार0 अभि0 मोहित के कब्जे से3- एक मसकट 12 बोर अभि0 बन्टी के कब्जे से