देहरादून राजधानी में अवैध निर्माण विशेषकर हॉस्टल्स के खिलाफ एमडीडीए का प्रस्तावित अभियान तेज हो गया है। एमडीडीए वीसी रणवीर सिंह के स्पष्ट आदेशों के कारण ही आज एमडीडीए ने कंडोली स्थित चार मंजिला विजय अग्रवाल के हॉस्टल को सील कर दिया है। ज्बकि पौंधा में बना तीन मंजिला बीरेंद्र राणा के तीन मंजिला हॉस्टल को भी सील कर दिया गया है। चंद्रबनी व माजरा में अवैध रूप से लगाए गये दो मोबाइल टावर्स को भी सील किया गया है। वीसी एमडीडीए ने बताया है कि अब अवैध निर्माण संबंधी मामलो में और तेजी लाई जायेगी। कई शिकायतें मिल रही है जिस पर लापरवाहों पर भी एक्शन लिया जायेगा।