एमडीडीए अवैध निर्माण पर तेज करेगा कारवाई

ख़बर शेयर करें

उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर संयुक्त सचिवों को दी कार्रवाई की कमान अवैध निर्माण पर कार्रवाई करेगा एमडीडीए, दो टीम गठित

| कार्रवाई के लिए बनाई टीम

टीम 1 संयुक्त सचिव रजा अब्बास, सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, शशांक सक्सेना, शैलेंद्र सिंह रावत, प्रमोद मेहरा ।

टीम 2 संयुक्त सचिव कुश्म चौहान, सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, सुनील कुमार गुप्ता, प्रशांत सेमवाल, सुरजीत सिंह रावत ।

गैर आवासीय निर्माण और अवैध प्लाटिंग है टारगेट

मुख्य तौर पर गैर आवासीय प्रकृति के निर्माण व अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध वृहद अभियान चलाया जाएगा। संबंधित टीम क्षेत्र में अवैध निर्माण की पहचान करने के साथ उन पर कार्रवाई अमल में लाएगी। कुल मिलाकर अवैध निर्माण को हर तरह से हतोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है।

निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को एडीएम रामजीशरण शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक की। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

अतिक्रमण पर फिर चलेगा प्रशासन का डंडा देहरादून: सरकारी संपत्ति पर हुए अतिक्रमण पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासन संबंधित विभागों के साथ संयुक्त टीम बनाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। जिलाधिकारी के

दून की बढ़ती आबादी के साथ भवन निर्माण और प्लाटिंग भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में निर्माण को नियोजित नहीं किया गया तो आने वाले समय में हालात बेकाबू हो सकते हैं। इसके लिए रुटीन प्रक्रिया के अलावा अभियान चलाकर अवैध निर्माण पर अंकुश लगाना जरूरी हो गया है। वंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष, एमडीडीए

देहरादून मसूरी- देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) अवैध निर्माण के विरुद्ध बड़े स्तर पर कार्रवाई करने जा रहा है। इसके लिए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर दो टीमें गठित की गई हैं। टीम की कमान प्राधिकरण के संयुक्त सचिव रजा अब्बास और कुश्म चौहान को सौंपी गई है। अभियान की शुरुआत सेक्टर-12 से करते हुए संपूर्ण पछवादून क्षेत्र में कार्रवाई की जाएगी। अवैध निर्माण पर की जा रही कार्रवाई कितनी प्रभावी रही, इसकी समीक्षा हर सप्ताह होगी। अवैध निर्माण पर सप्ताह में एक दिन एक सेक्टर में कार्रवाई की जाएगी। वह दिन कौन सा होगा, यह संयुक्त सचिव तय करेंगे।