मैक्स अस्पताल प्रबंधन हर जांच के लिए तैयार,नर्स ने लगाए थे गम्भीर आरोप।

ख़बर शेयर करें

देहरादून दून के नामी मैक्स अस्पताल पर स्टाफ नर्स द्वारा लगाए गए गम्भीर आरोपो पर मैक्स अस्पताल प्रबंधन ने भी अपना पक्ष जारी करते हुए हर जांच के लिए तैयार रहने व हर मरीज के बेहतर इलाज व समस्त जिम्मेदारी का बिंदुवार जवाब दिया है। आपको बताते चले मोबाइल समेत अरेस्ट हुई मैक्स अस्पताल की नर्स रुकैया ने मैक्स अस्पताल प्रबंधन पर रेमेडीसीवीर इंजेक्शन तक गायब कराने के समेत कई गंभीर आरोप लगाए है।
 मैक्स अस्पताल के हेड सन्दीप तंवर ने बताया है कि शिकायतकर्ता (जो अस्पताल में एक मरीज का परिचारक था) ने अस्पताल प्रशासन को मरीज के सामान के नुकसान की सूचना दी थी और स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अस्पताल ने अधिकारियों को उनकी जांच में हर संभव सहायता प्रदान की।

पूर्व नर्सिंग स्टाफ द्वारा अस्पताल के फार्मेसी से दवा चोरी का आरोप निराधार है। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम अपनी इन्वेंट्री को बनाए रखने में बहुत कड़े प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। हम नियमित रूप से स्टॉक की जांच और ऑडिट करते हैं और हमारे रिकॉर्ड और वास्तविक इन्वेंट्री में कोई बेमेल नहीं पाया गया है। हमारे कर्मचारियों के लिए हमारी अनुशासनात्मक नीतियों के अनुरूप, नर्स की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं।

मैक्स अस्पताल, देहरादून प्रक्रियाओं और मजबूत नैदानिक ​​प्रथाओं में पारदर्शिता के लिए जाना जाता है। हमारे मरीजों का भरोसा इसका प्रमाण है। सन्दीप तनवर ने कहा कि हम हर जांच पुलिस को समस्त सहयोग के लिए तैयार है।

One thought on “मैक्स अस्पताल प्रबंधन हर जांच के लिए तैयार,नर्स ने लगाए थे गम्भीर आरोप।

  1. I had heart stunt implant at max in january 21. I am very satisfied with their treatment and care. In my opinion this is a false allegation as hospital administration people are very professional inventory oriented. Hospital is best in Dehradun. Thief caught with stolen property is blaming the hospital. Statement of thief should not be admissible. It looks that the thief is trying to black mail hospital.

Comments are closed.