मसूरी में बडा अभियान आज

ख़बर शेयर करें

हाईकोर्ट के निर्देशों पर अतिक्रमण हटाने की बडी ड्राइव

देहरादून हाईकोर्ट के आदेश के बाद सिफान कोर्ट खाली करने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है हालांकि अभी तक तोड़ने की कार्रवाई शुरू नहीं की गई है मौके पर एडीएम अरविंद पांडे सहित कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैंl एसडीम मसूरी , पालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा एक बार वहां के लोगों से वार्ता की गई है लेकिन अभी तक अतिक्रमणकारी जगह छोडने के लिये तैयार नही है। ॉ

कल से चल रही थी तैयारी

रविवार से ही कब्जे को मुक्त कर मौके पर रह रहे 80 परिवारों को हटाने की तैयारी थी। शिफन कोर्ट में करीब 80 परिवारों के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई को लेकर कार्य योजना बनाना शुरू कर दी गई थी।रविवार को एसडीएम मनीष कुमार, री सीओ नरेंद्र पंत, नगर पालिका के न अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती और लों कोतवाल देवेंद्र असवाल ने शिफन कोर्ट न का निरीक्षण किया। वहां रह रहे लोगों को लि विस्थापित करने के लिए गुरुद्वारे, मंदिर की धर्मशाला का भी निरीक्षण किया था। दून की सदर तहसील से आधा दर्जन पटवारी भी मौके पर भेजे गये।