वाहन चोर गिरोह के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस की बड़ी कारवाई

ख़बर शेयर करें


कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

ज्वालापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 01 अभियुक्त एक्टिवा के साथ गिरफ्तार, 01अभियुक्त मौके से फरार

विभिन्न थानों से चोरी की गयी 07 मोटर साइकिल बरामद अन्य विधिक कार्रवाई जारी

विगत काफी समय से सिटी क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थी घटनाओं पर अंकुश लगाने व पंजीकृत अभियोग के शीघ्र अनावरण हेतु एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी महोदय ज्वालापुर से समन्वय स्थापित किया एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर को निर्देशित किया गया प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा द्वारा अभियोग का अनावरण हेतु उप निरीक्षक विकास रावत के नेतृत्व में टीम का गठन कर टीम द्वारा शहर क्षेत्र एवं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर / सहारनपुर आदि अन्य क्षेत्रों में मुखबिर मामूर कर सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू किया गया तथा मुखबिर से व्यक्तिगत समन्वय स्थापित किया गया जिसके फलस्वरुप दिनांक 02.8.2023 रानीपुर झाल के पास वाहन चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त मौहम्मद नावेद को एक्टिवा सं0 UK 08 AB 3713 के साथ पकडा गया तथा एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया । पूछताछ करने पर इसके द्वारा बताया गया कि यह स्कूटी इनके द्वारा चोर गली ज्वालापुर से दिनांक 26.07.23 की रात्रि में चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 564/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। भागे हुए अभियुक्त का नाम इसके द्वारा प्रिंस बताया गया।

विवरण पूछताछ

अभियुक्त से पूछताछ की गई कि वह और प्रिंस दोनो नशा करने के आदि है लेकिन इनके पास कमाई का कोई जरिया नही है जिस कारण अपने नशे की लतो को पूरा करने के लिये ये लोग हरिद्वार के विभिन्न जगह से चाबियो की मदद से दो पहिया वाहनो को चुरा लेते है तथा दो पहिया वाहनो के मोटर पार्टो को ओने पोने दामों में बेचकर अपनी जरुरतो को पूरा करते है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- मोहम्मद नावेद पुत्र मोहम्मद नाजिर निवासी श्यामपुर कांगड़ी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष शैक्षिक योग्यता 12 वी पास
फरार अभियुक्त का विवरण
1- प्रिंस पुत्र तेज सिंह निवासी चमरावाला नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश

बरामद मोटर साइकिलों का विवरण
1-स्कूटी एक्टिवा रंग काला UK08AB 3713 कोतवाली ज्वालापुर से चोरी मु0अ0सं0 564/23
2-मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस रंग काला- रजि0 नं0 UK08 AY 7607 कोतवाली नगर से चोरी मु0अ0स0 524/23
3-मो0सा0 Splendor Plus रंग काला-UK14E 8630 थाना बहादराबाद से चोरी मु0अ0सं0 71/19
4-मो0सा0 स्पे0 प्लस रंग काला-चै0न0 MBLHA10CGGHC63821 जो कोतवाली रानीपुर से चोरी मु0अ0सं0 405/22
5-मो0सा0 विना न0 स्प्लेंडर प्लस-चै0न0 MBLHAW118MHJ70737
6-मो0सा0 हीरो हौंडा शाइन रंग काला-न0 UK 08 N 3719 थाना सिडकुल से चोरी
7-मो0सा0 हीरो पैशन रंग काला-चै0न0- 02L21C2878
पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा
2- उप निरीक्षक विकास रावत
3- उ0नि0 गिरीशचंद्र
4- का0 890 हेमंत पुरोहित
5- का0103 कपिल कुमार
6- का01394 करम चौहान
7- हेड कांस्टेबल अनिल भट्ट