मुख्यमंत्री धामी सरकार का महिला सुरक्षा प्लान तैयार

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब और भी गंभीर हो गई है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक करते हुए वरिष्ठ आईएएस आईपीएस अफसरों के साथ महिला सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि महिला संबंधी अपराधों पर तत्काल कार्रवाई हो और प्रत्येक थाने पर एक महिला अफसर नियुक्त हो जो महिला संबंधी अपराधों पर ही काम करें और आरोपियों पर तत्काल कारवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि महिला संबंधी अपराधों में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी जबकि समय से कार्रवाई करने वालों को राज्य सरकार पुरस्कृत भी करेगी और इनाम देगी मीडिया से बातचीत करते हुए अपर मुख्य सचिव का कहना है कि उत्तराखंड पुलिस ऐप में मौजूद गौरव शक्ति ऐप के जरिए अब महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे शिकायत करने मुकदमा दर्ज कराने के कई ऐप है लेकिन शिकायत के साथ ही यह भी राज सरकार यह भी सुनिश्चित कराएगी की संगठित गैर संगठित क्षेत्र में कितनी महिला कर्मचारी कार्यरत है और किन स्थानों पर जैसे होटल रिसोर्ट हॉस्पिटल आदमी काम कर रही है इसका पूरा एक रिकॉर्ड राज्य सरकार के पास भी होगा और जिस स्थान पर पंजीकरण होगा उस स्थान की निकटतम थाना व चौकी का स्टाफ ऐसी महिलाओं से संपर्क कर हर 15 दिन पर उनसे संपर्क करके उनकी कुशलक्षेम भी पूछेगा और उनकी समस्त जानकारी गोपनीय रखी जाएगी