मंत्री हरक सिंह रावत ,प्रदेश अध्य्क्ष मदन कौशिक के बीच हुई लंबी वार्ता

ख़बर शेयर करें

राज्य की राजनीति में जारी उठा-पटक के बीच बड़ी खबर हरिद्वार से है. मंत्री हरक सिंह रावत व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बीच आज हरिद्वार के डाम कोठी फर्स्ट गेस्ट हाउस पर लंबी बैठक चली. आपको बता दें कि कोटद्वार से दून लौटते समय मंत्री हरक को मदन कौशिक ने बुलाया था. जिसके बाद करीब 1 घंटे बंद कमरे में दोनों की बैठक हुई.
दरअसल कल यानी सोमवार को यशपाल आर्य की घर वापसी हो गई थी. इसके बाद भाजपा बेहद अलर्ट मोड में है. माना जा रहा है यशपाल आर्य के बाद हरक सिंह रावत सबसे ज्यादा कांग्रेस के टच में हैं. इसको लेकर आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरक सिंह रावत को मिलने बुलाया.

हरक सिंह की कांग्रेस में वापसी की चर्चाओं के बीच उनकी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ हरिद्वार में बैठक हुई है. बंद कमरे में एक घंटे तक चली इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि मदन कौशिक ने उन्हें बीजेपी नहीं छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश की है.