फ्राईडे बना पुलिस डे जानिये कैसे

ख़बर शेयर करें

राष्ट्रपति पदक से लेकर प्रमोशन के आदेश हुए जारी

देहरादून शुक्रवार का दिन पुलिस महकमे के लिये खासा अहम रहा है। राज्य के चार पुलिस अधिकारियों के लिये पुलिस पदक का ऐलान हुआ तो। कोविड काल में शानदार काम करने वाले अफसरों को भी सरकार ने कल सम्मानित करने का निर्णय़ लिया है। इस बीच चार अफसरों के एडिशनल एसपी पद पर प्रमोशन के लिये विधिवत डीपीसी के बाद आदेश भी जारी हो गये है।

राष्ट्रपति पुलिस पदक

राज्य में तैनात चार अफसरों कर्मचारियो समेत राष्ट्रपति पुलिस पदक दिये जाने का ऐलान हुआ है। करन सिंह नागन्याल पुलिस उप महानिरीक्षक सुरक्षा,दिलीप सिंह कुंवर एसएसपी उधमसिंहनगर,कैलाश पंवार सीओ एसटीएफ,पितृशरण बहुगुणा एसआई आरमोरर पुलिस मुख्यालय देहरादून,सर्वश्रेष्ठ खुलासे के लिये भारत के गृह मंत्री का पदक उधसमसिहनगर में तैनात सब इंस्पेक्टर कमलेश भटट को मिलेगा।

उत्तराखंड शासन का ईनाम

विशिष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह राजधानी की एसपी सिटी श्वेता चौबे(आईपीएस) लोकजीत सिंह, एडीशनल एसपी देहरादून , देवेन्द्र सिंह पींचा(आईपीएस) विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्हसुरजीत सिंह पंवार एडिशनल एसपी, श्री मुकेश ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक,प्रमोद कुमार, डॉ0 जगदीश चन्द्र, उप सेनानायक, आईआरबी प्रथम को 15 अगस्त को मिलेगा।

प्रमोशन,गेड पे में इजाफे के आदेश

चार सीओ के ग्रेड पे में राज्यपाल की मंजुूरी के बाद इजाफे के आदेश जारी हो गये है दिनेश ढौंढियाल,गणेश लाल,बहादुर चौहान,राजन सिंह चौहान को 5400 से 6600 ग्रेड पे में प्रमोट कर दिया गया है। 4 राज्य पुलिस के एडिशनल एसपी हरीश वर्मा,सुरजीत सिंह पंवार,शहजहाँ जावेद खान,जगदीश चंद्र को 6600 ग्रेड पे से 7600 ग्रेड पे में प्रोन्नति मंजूर हो गई है। 4 सीओ एडिशनल एसपी में डीपीसी के बाद प्रमोट हुए है इनके भी गृह विभाग से आदेश जारी हो गये है विमल कुमार आचार्य,जया बलूनी,राजन सिंह एडिशनल एसपी बन गये है।