भाजपा विधायक से ब्लैकमेलिंग मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

विधायक महेश नेगी की पत्नी रीता ने दर्ज कराया है मुकदमा।

आरोपी महिला भी है दाराहाट की निवासी

देहरादून राजधानी दून की नेहरूकॉलोनी थाने में दाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी की पत्नी ने एक महिला व पति समेत भाभी व उसकी माँ के खिलाफ ब्लैकेमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने रेप के आरोप मे विधायक को फंसाने की धमकी दी थी। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये आरोपी युवती से पूछताछ करने के साथ ही जांच तेज कर दी है।

https://youtu.be/NIM7JS6cdxQ
मामले की जानकारी देते हुये डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी

एफआईआर में क्या लिखा गया है

नेहरूकॉलोनी थाने में दाराहाट विधायक महेश नेगी की पत्नी ने जो मुकदमा दर्ज कराया है उसके मुताबिक आरोपी महिला के पति राजनीति में थे और समय समय पर क्षेत्र की समस्याायें लेकर उनके पति विधायक महेश नेंगी के पास आते रहते थे। यथा संभव विधायक उनकी मदद भी करते थे। यहाँ से उसका परिचय हो गया जिसका उसने गलत नीयत से फायदा उठाने की कोशिश मे विधायक के पुत्र को आरोपी महिला ने 9 अगस्त को फोन कर उसके पिता को रेप के आरोप मे फंसाने की धमकी देते हुये पैसे की मांग करते हुये दून आकर मिलने को कहा। विधायक की पत्नी आरोपी महिला से मिलने दून पंहुची जहाँ घंटाघर स्थित एक रेस्टोरेंट में महिला की मुलाकात विधायक की पत्नी से हुई जहाँ पांच करोड रूपये की मांग की गई। पैसे की व्यवस्था न होने पर विधायक पुत्र के साथ अनहोनी की भी धमकी दिये जाने का आरोप है। अगले दिन इनकी मुलाकात आपस में फिर धर्मपुर मे हुई वहाँ फिर पांच करोड रूपये न देने के एवज में रेप के मुकदमे मे फंसाने की बात दोहराई। दर्ज मुकदमे में मैसेज के जरिये भी पैसे के लेनदेन का आरोप आरोपी महिला पर लगाया गया है। विधायक की पत्नी ने आरोपी महिला उसके पति माँ व भाभी को बी षडयंत्र में शामिल होने का आरोपी मानते हुये उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है।

राजनीतिक हंगामा मचना तय

पुलिस का जांच व आरोपी युवती से पूछताछ के साथ ही यूकेडी कार्यकर्ता जहाँ पुलिस चौकी पर नजर आये। वहीं मामले की सूचना मिलते ही कांग्रेसी भी सक्रिय दिखे मुकदमा दर्ज होने के बाद ये मामला राजनीतिक हल्को मे चर्चा का विषय बना हुआ है।