विधायक,पत्नी पर दर्ज करें मुकदमा-कोर्ट

ख़बर शेयर करें
वरिष्ठ अधिवक्ता एसपी सिंह

देहरादून रेप के आरोपों से घिरे अल्मोडा जिले के दाराहाट सीट से भाजपा विधायक महेश नेगी की मुश्किलें बढने जा रही है। पीडित महिला की शिकायत पर 156-3 के तहत एसीजेएम पंचम अदालत ने थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी पुलिस को विधायक महेश नेगी के खिलाफ व उनकी पत्नी के खिलाफ अविलंब मुकदमा दर्ज करते हुये जांच करने के निर्देश दिये गये है। विधायक के विरूद्ध दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत करने व पत्नी रीता नेगी के विरूद्ध भी पति के साथ अपराध में शामिल होने वत अनैतिक व गैरकानूनी रूप से पैसे का प्रलोभन देकर मामले को समाप्त करने हेतु दबाव बनाने का अभियुक्त बनाने की मांग की गई है। पीडिता दारा दिये गये प्रार्थना पत्र में विधायक महेश नेगी एवं उनकी पत्नी रीता कोअभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी के पैरोकार को माननीय कोर्ट के आदेशों की प्रति रिसीव कराई गई है। पीडिता के अधिवक्ता एसपी सिंह ने ये जानकारी दी है अधिवक्ता एसपी सिंह ने ये भी कहा कि यदि समय से थाना पुलिस मुकदमा दर्ज नही होता है तो फिर हाईकोर्ट की शऱण लेंगें।