कुम्भ मेला पहले शाही स्नान की सभी तैयारी पूरी, आईजी गुंज्याल,मेलाधिकारी रावत ने किया मंथन।

ख़बर शेयर करें
आईजी कुम्भ मेला संजय गुंज्याल

11 मार्च को महाशिवरात्रि पर होने वाले शाही स्नान को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के साथ यातायात के लिए योजना बनाई जा रही है। कुंभ मेला पुलिस, प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में इसको लेकर मंथन किया गया।
बैठक में आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने कहा कि शिवरात्रि के दिन पुलिस व्यवस्थाएं कुछ अलग रहेंगी। शाही स्नान के दिन हरकी पैड़ी और आसपास के इलाके में नगर निगम के सफाई वाहनों को भी जाने की अनुमति नहीं होगी। यहां की सफाई एक दिन पहले की कराई जाएगी। 

मेलाधिकारी दीपक रावत


कुंभ मेला नियंत्रण भवन के सभागार में आहूत बैठक में पुलिस महानिदेशक कुंभ संजय गुंज्याल ने कहा कि सेक्टर पुलिस ऑफिसर और मजिस्ट्रेट  प्राथमिकता के आधार पर शाही स्नान से पहले सभी काम पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि बैरीकेड की मजबूती को पहले से देख लिया जाए।  मेलाधिकारी दीपक रावत ने कोरोना से संबंधित जारी गाइडलाइन के दिशा-निर्देश को अच्छे से समझने और उनका सही से पालन कराने का सभी को निर्देश दिया। उन्होंने सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, जल निगम, जल संस्थान, विद्युत विभाग, वन विभाग एवं अन्य उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों को आगामी शिवरात्रि शाही स्नान पर्व से पहले सभी काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा।