कुमाऊं आयुक्त की कुमाऊनी भाषा में मतदान करने की अपील

ख़बर शेयर करें

वालो मतदान करे के बाद एक और गीत लिखा

लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर मतदान करें, इसको लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कुमाऊनी भाषा में एक गीत गाया है। जिसके जरिए वह लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलकर वोट देने की अपील कर रहे हैं।

कमिश्नर दीपक रावत ने कहा 19 अप्रैल को लोकसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें, क्योंकि उनके मताधिकार से देश का लोकतंत्र मजबूत होता है। कमिश्नर दीपक रावत का कुमाऊनी भाषा में गया हुआ यह गीत इन दिनों काफी चर्चा में है, जिससे मतदाता काफी प्रेरित भी हो रहे हैं।