कॉंग्रेस नेता अकील अहमद उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी निर्माण के बयान पर कायम

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनवाने का दावा करने वाले कांग्रेस नेता अकील अहमद अभी भी अपने बयान पर कायम है हलांकि अब वो ये दावा नही कर रहे है कि उनके यानी कांग्रेस के किसी बड़े नेता ने इसे स्वीकार किया है।

 आपको बताते चले राजनीति जो चाहे वो करवा दे…कभी दल बदल की राजनीति, कभी जोड़ तोड़ की राजनीति और कभी हिन्दू मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति। अब एक बयान उत्तराखंड की सियासी फिजाओं में तैर रहा है। ये बयान अकील अहमद का है, जो कि सहसपुर के रहने वाले हैं। बीजेपी ने अपने पेज पर अकील अहमद को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने का लेटर अपलोड किया है। इसके साथ ही उनका एक बयान भी सोशल मीडिया पेज पर डाला है। इसमें अकील अहमद कह रहे हैं कि हरीश रावत ने उनसे वादा किया है कि उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी। अकील अहमद कह रहे हैं कि उनकी हरीश रावत से समझौता इसी बात पर हुआ है कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनेगी। जिसमें मुस्लिम बच्चे पढ़ सकें और शिक्षित हो सकें। आगे अकील अहमद कह रहे हैं उनकी हरीश रावत से इस मामले पर बात हुई है।