राजधानी दून के एसडीएम कोर्ट के बाहर जमकर हंगामा, मारपीट पुलिस ने काबू की भीड़

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधाानी देहरादून में कोर्ट मैरिज से पहले एसडीएम कोर्ट के बाहर जमकर हंगामा व मारपीट हुई बडी संख्या में पंहुचे पुलिस बल ने युवक युवती को वहाँ से हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक माजरा निवासी 22 वर्षीय युवती चंद्रबनी निवासी 22 वर्षीय युवक एक दूसरे के अच्छे परिचिति थे लेकिन अलग अलग धर्म के होने के कारण पारिवारिक मंजूरी न मिलने से विवाह नही कर पा रहे थे। दोनो ने कोर्ट मैरिज के लिये आवेदन किया था जिसकी आज तारीख थी लेकिन तारीख पर पंहुचते ही पहले युवती के भाई ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया इसके बाद दोनो पक्षों के अधिवक्ताओं के बीच भी बहस हुई कुछ ही देर में हालात इतने तनावपूर्ण व भीडभाड हुई कि दोनो पक्षो में मारपीट भी होने लगी। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल कानून व्यवस्था को संभालने पंहुचा और पुलिस के वाहन से मौके से युवक युवती को रवाना किया गया इन्हे सुरक्षा भी दे दी गई। एसडीएम अदालत परिसर में हिंदु व मुस्लिम संगठन पंहुचकर भी अपना विरोध दर्ज कराने पंहुचे थे। पुलिस ने किसी तरह मामला संभाला और सभी को मौके से रवाना कराया जानकारी के मुताबिक आज विवाह नही हो सका है और अब कोर्ट से अगली तारीख दे दी गई है।