रुद्रपुर में पत्रकारों का प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज होने के बाद आंदोलन पर पत्रकार।

ख़बर शेयर करें

देहरादून रविवार को सीएम तीरथ सिंह रावत रामनगर में जनता को सम्बोधित कर रहे थे। वही उधमसिंहनगर जिले के पत्रकार जिला पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त कर रहे थे  अभद्रता मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है। दवाब में पत्रकार भरत शाह पर दर्ज मुकदमे व अन्य पत्रकारों के साथ अभद्रता के मामले जिला मुख्यालय रुद्रपुर में पत्रकारों ने एसएसपी कैम्प कार्यालय के बाहर धरना दिया। धरना स्थल पर , काशीपुट, किच्छा, सितारगंज, खटीमा, हल्द्वानी व नैनीताल समेत कई जिलों के पत्रकार मौजूद रहे। पत्रकारों ने अभद्रता मामले में जिम्मेदार अधिकारियों को को हटाए जाने मामले की निष्पक्ष जांच किये जाने की मांग की है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 10 बजे नैनीताल मार्ग पर सड़क हादसा हो गया था, पूरे मामले का विवाद सिडकुल चौकी जा पहुंचा। जिसकी कवरेज के लिए पत्रकार भरत शाह भी पहुंचे। आरोप है कि  सिडकुल चौकी में पुलिस के सामने पत्रकारों से अभद्रता की गड़ी जहां पत्रकारों के साथ मारपीट भी की गई। जिसके बाद पुलिस ने पत्रकारों पर भी सारा इल्ज़ाम थोप दिया और पत्रकार भरत शाह समेत दो अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया। जिससे गुस्साए पत्रकारों ने एसएसपी कैम्प कार्यालय के बाहर धरना दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पक्ष सत्ताधारी दल से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिसकी पैरवी में शहर विधायक, जिलाध्यक्ष समेत भाजपा के कई दिग्गज जुटे रहे। वहीं पत्रकारों ने भी एकता के साथ पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए विरोध तेज़ कर दिया है।