जे पी नड्डा,दून के लिए रवाना,आज 5 बैठके करेंगें।

ख़बर शेयर करें

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को हरिद्वार से देहरादून पहुंचेंगे। वह आज सुबह करीब दस बजे देहरादून के लिए रवाना हुए। हरिद्वार स्थित काली मंदिर में जेपी नड्डा ने शुक्रवार रात पूजा-अर्चना कर सभी के सुख एवं समृद्धि की कामना की। महामंडलेश्वर से कई मुद्दों पर वार्ता की।
शनिवार को देहरादून में पहले ही दिन वह पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों के साथ बैठेंगे और संगठन की नब्ज टटोलेंगे। शनिवार को उनकी पांच अलग-अलग बैठकें होंगी। पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के संपूर्ण प्रवास के प्रमुख प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी के मुताबिक, नेपाली फार्म से लेकर देहरादून तक स्थान-स्थान पर पार्टी के हजारों कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्मान करेंगे। मानव श्रृंखलाएं थीम आधारित होंगी। कहीं पर्यावरण संरक्षण की झलक होगी तो कहीं देवभूमि की सांस्कृतिक छटा बिखरेगी।  राष्ट्रीय अध्यक्ष खुले वाहन से कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकारेंगे। इस दौरान वह अपने वाहन से नहीं उतरेंगे। स्वागत कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के तहत सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के नियमों का पूरा पालन कराया जाएगा।
पोस्टरों और बैनरों से अटी राजधानी राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में राजधानी देहरादून पोस्टरों और बैनरों से अट गया है। हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे से लेकर राजधानी की ईसी रोड, राजपुर रोड तक जगह-जगह राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। संगठन की ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के भी कटआउट लगाए गए हैं।
सीएम के स्वागत होर्डिंग में कोविड से बचाव का संदेशराष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में मुख्यमंत्री की ओर से जगह-जगह जो छोटे होर्डिंग लगाए हैं, उनमें कोविड से बचाव के लिए संदेश लिखे हैं। किसी में सामाजिक दूरी का पालन करने तो किसी में हाथ धोने और मास्क पहनने की अपील की गई है। 
तीन दिन में 14 बैठकें, प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेंगेभाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि नड्डा सात नवंबर तक 14 बैठकें करेंगे, लेकिन उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हो सकेगी। सभी इंडोर बैठकें होंगी, जिनके बारे में अलग से ब्रीफिंग की जाएगी। एक भी बैठक खुले में नहीं होगी। वह 11,235 बूथ अध्यक्षों से वर्चुअल संवाद करेंगे।