दून पुलिस लाइन में आइसोलेशन कोविड केयर वार्ड हुआ तैयार।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी दून पुलिस लाइन में स्थापित किया गया कोविड केयर सेन्टर तथा आइसोलेशन वार्ड।
वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान बढ़ते संक्रमण के बीच पुलिस कर्मियों द्वारा फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में संक्रमण के फैलाव को रोकने की हरसंभव प्रयास करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है। 


कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुए पुलिस कर्मियों से उनके परिवार तक संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा पुलिस कर्मियों के परिजनों को संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन देहरादून में 16 बेड का कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है, जिसमे 05 बेड का आइसोलेशन वार्ड  बनाते हुए ऑक्सीजन की सुविधा दी गयी है।  उक्त आइसोलेशन वार्ड तथा कोविड केयर सेंटर दिनांक 25/04/21  से सुचारू रूप से कार्य करने लगेंगे,  जिसमें ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों को आइसोलेट किया जाएगा। उक्त आइसोलेशन सेन्टर में  पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की देखरेख हेतु पुलिस हॉस्पिटल में नियुक्त चिकित्सक व उनकी टीम को नियुक्त किया गया है। साथ ही पुलिस कर्मियों के खाने-पीने तथा दैनिक उपयोग की अन्य आवश्य वस्तुओ की व्यवस्थाये सुनिश्चित की गयी है।  
अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कन्ट्रोल रूम में आने वाली प्रत्येक कॉल को गंभीरता से लिया जाए तथा उनके निराकरण तक नियमित रूप से उनकी मोनिटरिंग की जाए,  इसके अतिरिक्त नोडल अधिकारी कोविड कंट्रोल रूम/पुलिस अधीक्षक अपराध को सभी थाना प्रभारियों को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान बढ़ते मामलों के दृष्टिगत किसी भी अपरिहार्य स्थिति से निपटने के लिए समय से अपनी तैयारियां दुरुस्त करने तथा प्रत्येक कर्मी को ड्यूटी के दौरान मास्क व फेस शिल्ड का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करने हेतु आदेशित करने के निर्देश दिए गए।